टोंक। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को देवली कुचलवाड़ा मार्ग स्थित गोविंद गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देवली उपखण्ड क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गुर्जर शुक्रवार को दूनी स्थित कार्यालय से बड़ी संख्या में समर्थकों और सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुए।
देवली जातें समय गुर्जर का समर्थकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा व साफा पहनाकर स्वागत किया। देवली पहुंचने पर गुर्जर ने देवली में भारी समर्थकों के साथ जनसम्पर्क किया, जहां गुर्जर का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। देवली गांव, क़ासीर, नेगडिया, थांवला में सैकड़ों गाड़ियों के साथ नासिरदा पहुंचे।
जहां कार्यालय का उद्घाटन किया। गुर्जर का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। गुर्जर भारी समर्थकों के साथ नासिरदा पहुंचे जहां समर्थकों ने जेसीबी मशीनों से जगह-जगह भारी पुष्प वर्षा, मालाएं और साफा पहनाकर उत्साह और जोश से स्वागत किया तथा समर्थकों ने डॉ विक्रम सिंह जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए।
जिसके पश्चात नासिरदा में अपने चुनाव कार्यालय का बालकानंद जी महाराज के मुख्य अतिथि में फीता काट कर उद्घाटन किया। डॉ गुर्जर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता क्षेत्र को भ्रष्टाचार से मुक्त करना होगा, साथ ही लघु उद्योग धंधे लगाएं जाए जिससे बेरोजगारी को समाप्त किया जा सकें।
समारोह में हजारों की तादाद में समर्थक मौजूद थे। साथ ही गुर्जर अपने कार्यालय उद्धाटन कार्यक्रम के पश्चात नासिरदा में चल रहें डांडिया महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। जहां समिति के सदस्यों ने गुर्जर का माला व साफा पहनाकर तथा बाबा श्याम की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। गुर्जर ने डांडिया महोत्सव को संबोधित किया। समारोह में हजारों की तादाद में समर्थक मौजूद थे