टोंक / छान। ग्राम पंचायत छान में पिछले 15 दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही। ऐसी स्थिति में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है। समाजसेवी आशाराम जाट समेत ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में विगत 15 दिन से पीने का पानी बिल्कुल नहीं आ रहा।
जबकि ग्राम पंचायत द्वारा नल कनेक्शन करते समय मेंटीनेंस के नाम पर 2500 रूपए प्रति कनेक्शन लिए गए थे। हालांकि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना पूरी तरह नि:शुल्क है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब नल कनेक्शन के 2500 रूपए वसूल किए जा चुके हैं तो पाइप लाइनों को ठीक क्यों नहीं कराया जा रहा? पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को मजबूर होकर दूषित पानी पीना पड़ रहा है,
जिससे ग्रामीणों में मानसूनी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ग्राम पंचायत प्रशासन को जल्दी से जल्दी पाइप लाइन ठीक करानी चाहिए ताकि लोगों को नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।