नहाते समय हुआ हादसा
मालपुरा । पचेवर थाना क्षेत्र के सेल सागर गांव का है मामला, जगदीश जाट निवासी सेल सागर की हुई है मौत ,कुए पर नहाते समय अधेड़ का पांव फ़िसल पोस्टमार्टम कर शव को सौपा परिजनों को सुपुर्द किया । कुएं में गिरने से युवक की मौत हो गई जिसकी सूचना जैसे ही गांव में लगे तो गांव में हांहाकार मच गया ।
दरअसल पचेवर थाना क्षेत्र के सेल सागर गांव निवासी जगदीश जाट कुए पर नहाने के लिए गया था तभी नहाते समय उसका पैर फिसल गया और युवक गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण में परिजन मौके पर पहुंचे पचेवर थाना पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मदद से शव को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।