मोदी सरकार के कार्यकाल में मुलभूत जरूरतों को पूरा कर करोड़ो लोगों को लाभन्वित किया है-मेहता

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दस साल के कार्यकाल में देश के गरीब, किसान, मजदूर सहित जरूरतमंदों के लिए अनेकों जन-कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने के साथ ही सडक़, पानी, चिकित्सा सहित सभी मुलभूत जरूरतों को पूरा कर करोड़ो लोगों को लाभन्वित किया है। मेहता केन्द्र सरकार की दस साल के सफल शासनकाल में किये गये विकास कार्यो को लेकर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

उन्होने कहा कि इन इन वर्षों में देश के 23 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। वहीं साठ करोड़ गरीबों को बिजली, मुफ्त राशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं, साथ ही स्वरोजगार लाने के लिए सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की गई। भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया की नामांकन रैली को लेकर पूछे गये सवाल पर मेहता ने कहा कि 2 अप्रेल को गांधी खेल मैदान पर आयोजित जनसभा के बाद एक विशाल रैली के साथ जौनापुरिया अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर दाखिल करेंगे।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

उन्होने बताया कि सवेरे 11 बजे आयोजित होने वाली जनसभा में राज्य की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सवाईमाधोपुर विधायक डॉ. किरोडी लाल मीणा, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा, खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल सहित दोनों जिलों के भाजपा नेता, पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे।

मेहता ने बताया कि नामांकन रैली को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जाकर पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। इस मौके पर सुनिल जैन,ओम पांडे, बीना छामुनिया, मीडिया संयोजक राहुल शर्मा, रमेश गढवाल एवं पुष्पेन्द्र जैन आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/