टोंक विधायक ने कृषि समृद्धि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
टोंक । उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय से आज टोंक विधयाक अजीत सिंह मेहता व टोंक प्रधान जगदीश गुर्जर ने कृषि समृधि रथ को हरी झंडी दिखाकर शुरुवात की! ज़िले के सभी 6पंचायत क्षेत्रों में कृषि समृद्धि रथ,गाँव- गाँव पहुंचकर किसानों को अनुदानित दरों पर बीज उपलब्ध कराएगी! इस मोके पर अजीत सिंह मेहता ने कहा कि ये सरकार किसानों के हित की है! किसानो को उन्नत किस्म के बिज मिले! जिससे किसानो को लाभ मिले!किसानो को लाभ देने के लिए सरकार प्रयासरत है। कर्जमाफी से लेकर किसानों की खुशहाली के लिए सरकार काफी कार्य कर रही है।
किसानों के हित की सरकार है- अजीत सिंह मेहता
Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment