टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। कोतवाली थाना पुलिस ने मदरसे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है,आरोपितो से चोरी का सामान भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी भवंरलाल वैष्णव ने बताया कि बहीर क्षेत्र के बीड़ी कॉलोनी में स्थित ईमान मदरसे के सचिव मोहम्मद आमिर सिद्दीकी ने 18 जुलाई 2024 को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था कि उनके मदरसे से पंखे और पलंग चोरी हो गए है।
कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें सउनि रतनलाल, श्रवाणलाल, कांनि. हेमराज एवं रामप्रसाद को शामिल कर चोरियों के रोकथाम हेतु कार्यवाही करते हुए
चोरी वाली घटना के दिन चौकीदार छुट्टी पर था। जिसका फायदा उठा कर चोर मदरसे में घुस गए। चोरों ने मदरसे में लगे 2 पंखे और 2 पलंग चोरी कर लिए। चोरों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नेन के निर्देशानुसार एएसपी सरिता सिंह, डिप्टी राजेश विधार्थी के सुपरविज़न में टीम का गठन किया।
जिसका नेतृत्व कोतवाली थाना प्रभारी भवँर लाल वैष्णव को सौंपी गई। मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने जलालुद्दीन और उसके पुत्र अयान निवासी बीड़ी कॉलोनी बहीर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों से चोरी का सामान बरामद किया है।