Tonk News / चौरू। दीपावली पर अलीगढ़ कस्बे में मैन बाजार में उत्पाद मचाने एवं शांति भंग करने के मामले चार जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया एवं मोटरसाइकिल भी जप्त की है।
अलीगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि शांति भंग करने वाले चार बदमाश मुकेश पुत्र शंकर जाति मीना उम्र 26 साल निवासी बिलोता, जीतराम पुत्र श्री कालूराम जाति मीना उम्र 22 साल निवासी बिलोता, विक्रम उर्फ कालू पुत्र श्री प्रेमराज जाति मीना उम्र 20 निवासी बिलोता, व 4.
रामरेश पुत्र रामकल्याण जाति मीना उम्र 21 निवासी बिलोता पुलिस थाना अलीगढ़ जिला टोंक को अपराध धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे में मिली मोटर साईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस न. RJ26CS4952 व मोटर साईकिल हीरो एलेण्डर प्रो न. RJ26S18995 को कागजात के अभाव में जरीये चैकिंग मिमो धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त कर थाना परिसर में खड़ी करवाई गई।