पीपलू (ओपी शर्मा) । बरौनी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 16 साल से फरार चल रहे भगोड़ा वारंटी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया राजेंद्र बढ़ाया उर्फ राजेश उर्फ रमेश पुत्र भगवान साहय जाति महाजन उम्र 50 साल निवासी
अचरोल पुलिस थाना चंदवाजी जिला जयपुर हाल मुकाम ए 3/20 सेक्टर 16 रोहिणी नॉर्थ दिल्ली को बरोनी थाना टीम के हेड कांस्टेबल नरेंद्र, कांस्टेबल जीतराम ने अथक प्रयास कर गिरफ्तार किया ।