उनियारा / अशोक कुमार सैनी। टोंक जिलें के नगर फोर्ट तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामसागर में कुछ अज्ञात गाड़ीया लुहारों द्वारा व कुछ क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर आठ गोवंशों को कत्ल खाने तक पहुंचाने के इरादे से इकट्ठा किया जा रहा है।
15 जनवरी रात्रि 8:00 बजे आजाद हिंद गौशाला टीम को सूचना मिली कि नगर फोर्ट थाना क्षेत्र व रामसागर पंचायत के मालीपुरा गांव में गाड़ियां लूहारो व क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर आठ गोवंशों को अपराधी कुरर्ता पूर्वक पिकअप में जबरन लोड करके कत्ल खाने ले जाने की तैयारी कर रहे थे।
गो सेवकों का दल मौके पर पहुंचने पर अपराधियों को रोकने की कोशिश की तो। अपराधियों द्वारा गौसेवक दल पर पत्थर बाजी की गई। अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
अपराधियों द्वारा काम में ली गई पिकअप जिसके नंबर MP-41ZB-5380 व मोटरसाइकिल-RJ-26SM-8955 है गोसेवक दल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप व मोटरसाइकिल सहित आठ गोवंश मौके पर बरामद कर वाहन जप्त किए गए।