टोंक जिला अस्पताल में जेरेएट्रीक वार्ड का उद्घाटन

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक । आमजन के स्वास्थ्य को लेकर राज्य सरकार संवेदनशीलता से रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार गुरुवार को जिले के सबसे बड़े सआदत अस्पताल में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल एवं पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने जेरेएट्रीक वार्ड का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

advertisement

इस दौरान जनप्रतिनिधियो ने वार्ड में भर्ती रोगियों की कुशलक्षेम पूछते हुये उनके बेहतर इलाज के पीएमओ डॉ. बहादुर लाल मीणा को निर्देश दिये। पीएमओ डॉ. मीणा ने बताया कि आईसीयू के बराबर वृद्धजन को भर्ती कर उपचार के लिए अलग से 10 बेड का वार्ड बनाया गया है ।

वार्ड प्रभारी डॉ. राजीव यादव सहित 6 चिकित्सकों का राउंड द क्लॉक स्टाफ लगाया गया है। इस दौरान उपजिला प्रमुख आदेश कंवर, आरसीएचओ डॉ. गोपाल जांगिड़, उपनियंत्रक डॉ. चेतन जैन, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. छगन लाल मीणा एवं प्रभु बाड़ोलिया आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/