ग्लैडिएटर्स ने स्काई वॉरियर्स को 6 विकेट से हरायादे,वेंद्र शर्मा ने फाइनल में लगाया अर्धशतक

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

उनियारा। अशोक कुमार सैनी। उनियारा उपखंड ग्राम पंचायत चोरु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राउंड में 8 दिन से चल रही चोरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। दिवस दीपावली की छुट्टियों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।

रामराज मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। जिनमें स्काई वॉरियर्स , द गेम चैंजर्स , चौरु सुपर किंग्स, इंडियन टाइगर्स , इलेवन स्टार हीरोज , द क्रिकेट फाइटर्स , द ग्लेडिएटर्स , आजाद टाइटंस टीमों के बीच मैच हुए। प्रतियोगिता के समापन का फाइनल में मैच द ग्लैडिएटर्स एवम स्काई वॉरियर्स बीच खेला गया जिसमें स्काई वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्काई वॉरियर्स ने 16 और में 141 रन बनाए और उसके जवाब में ने दूसरी टीम के बल्लेबाजों ने 12 ओवर और पॉइंट चार पर 142 रन बना लिए जिसमें देवेंद्र शर्मा 50 रन, युवराज शर्मा 35 रन, और युवराज शर्मा ने चार विकेट भी लिए मैन ऑफ द मैच देवेंद्र शर्मा रहे।

इस अवसर पर रामराज मीणा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ऐसी प्रतियोगिताओं के लगातार आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई कई प्रतिभाएं निखर कर सामने आते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन खिलाड़ियों के लिए संसाधनों का अभाव है जिससे कई प्रतिभाएं आगे नहीं पहुंच पाती है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.