टोंक । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट मंगलवार को टोंक दौरे पर रहें। सचिन पायलट का टोंक पहुंचने पर नगर परिषद सभापति अली अहमद ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।
इस बाद जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में हार्ट सेंटर व अन्य सुविधाओं के शुभारम्भ कार्यक्रम एवं ग्राम मोलाईपुरा में श्री मीनेष्वर भगवान मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
हार्ट सेंटर व अन्य सुविधाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में श्री पायलट ने कहा कि सरकार, प्रषासन, समाज, निजी क्षेत्र सहित सभी लोगों को सामूहिक प्रयास कर हमारी संस्थाओं और सेवाओं को सुदृढ़ बनाना जरूरी है।
उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाऐं सबको सुगम रूप से मिले और इसका जिले में विकास हो यह हम सभी के लिए अच्छा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल व डॉक्टर के पास किसी को न जाना पड़े ऐसी मैं ईष्वर से प्रार्थना करता हूं। लेकिन फिर भी बीमार होने पर मरीज को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएं यह बेहद जरूरी है।
हमने पिछले कोरोना काल में देखा है कि आपदा एवं बीमारियां कभी भी आ सकती है। कोरोना काल में टोंक जिले में लोगों के सामूहिक प्रयास से ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी गई। चिकित्सा सेवा मानवता की सेवा है। गरीब, वंचित एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, यह हम सभी का दायित्व है।
देवली उनियारा विधायक हरीश मीणा ने कहा कि उन्हें विष्वास है कि इस अस्पताल के माध्यम से बीमारियों से पीड़ित लोगों को बेहतर उपचार मिलेगा। लोगों को छोटे-छोटे इलाज के लिए जयपुर या कोटा नहीं जाना पडेगा। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि अस्पताल के विस्तार से जिलेवासियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इस दौरान सभी अतिथियों ने अस्पताल का अवलोकन कर उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया।
शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, नगर परिषद सभापति अली अहमद, मदरसा बोर्ड के सदस्य सऊद सईदी, पूर्व विधायक निवाई कमल बैरवा, सरपंच संघ उपाध्यक्ष हंसराज फागड़ा ,सुनील बंसल ,हंसराज गातासहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
समुदायिक भवन का निर्माण विधायक कोष से कराने की घोषणा की
पायलट का मोदी की चौकी पर माली समाज के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया। समाज के लोगों की मांग पर श्री पायलट ने भवन निर्माण की राशि अपने विधायक कोटे से देने की घोषणा की।
सामाजिक समरसता से ही विकास संभव
श्री सचिन पायलट ने कहा कि समाज के सभी वर्गों में सामाजिक समरसता से ही विकास संभव है। सब को साथ लेकर चलने से ही देश में विद्यमान चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। शिक्षा की महत्ता के बारे में बताते हुए ।
पायलट ने कहा कि अच्छी शिक्षा किसी भी देश, प्रदेश, समाज के सम्पूर्ण विकास के लिए जरूरी है। संसाधनों का उपयोग बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में किया जाना चाहिए। गरीब, किसान, मजदूर, दलित, पिछड़ो के लिए संघर्ष करना, उनकी मांगों को पुरा करना ये काम जनप्रतिनिधियों का होता है। इस काम में वह कभी पीछे नहीं रहे और ना आगे रहेंगे।
पायलट ने अपने विधायक कोटे से छात्रावास के 4 कमरे बनाने की घोषणा की। अन्य मांगो को भी पूरा करने का भरोसा दिया।
समारोह में देवली-उनियारा विधायक हरीष चंद मीना ने कहा कि हर धर्म, समाज हमें सामाजिक एकता, भाईचारे एवं शांति से रहने का संदेष देता है। सभी मनुष्य बराबर है गरीब, वंचित एवं पिछड़ो को उनका हक मिले इसके लिए वे निरंतर अपनी आवाज उठाते है।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति अली अहमद, मदरसा बोर्ड के सदस्य सऊद सईदी, देवली उनियारा प्रधान गणेष राम जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।