मालपुरा।राज्य सफाई आयोग अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल, आयोग सदस्य दीपक संगत ने टोँक डाकबंगले मैं मीडिया से मुखातिब होते हुए आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । इसके बाद आयोग अध्यक्ष रविवार दोपहर मालपुरा पहुंचे ।पचेरवाल व दीपक संगत के मालपुरा पहुंचने पर डाक बंगले में विधायक कन्हैया लाल चौधरी भाजपा अध्यक्ष दिनेश विजय प्रधान सरोज चौधरी एससी मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा शहर मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आयोग अध्यक्ष ने तत्पश्चात हरिजन बस्ती में हरिजन समाज के लोगों से सीधा संवाद कर अभाव अभियोग सुने ।हरिजन समाज के लोगों ने मालपुरा नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की भर्ती के पदों की संख्या बढ़ाने एवं कर्मचारियों को सुविधा मुहैया करवाने के साथ साथ संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग रखी। आयोग अध्यक्ष पचेरवाल व सदस्य दीपक संगत में बताया कि ईओ से सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों एवं पालिका में बढ़ती आबादी के अनुपात में आवश्यक पदों की सूची मांगी गई है जिसे आयोग के माध्यम से राज्य सरकार को सौंप पदों में बढ़ोतरी करवाई जा सके।