टोंक । जिला मुख्यालय पर रामनवमी के अवसर पर सकल हिन्दू समाज एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति टोंक के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर भव्य श्रीराम वाहन शोभायात्रा निकाली गई। समिति के संयोजक विजय चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा जय श्री राम, वन्देमातरम के जयगोष के साथ वाहन शोभायात्रा गांधी खेल मैदान से रवाना होकर शहर के मुख्य बाजार से होते हुए ।
रामलीला मैदान गीता मंदिर पहुँची, जहाँ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मोहन कुमार, वीएचपी जिला संगठन मंत्री पवन कुमार ने भगवान श्रीराम की महाआरती कर यात्रा का समापन किया । शोभायात्रा का शहर के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र रामदरबार, भगवान मीन, तेजाजी महाराज, भगवान परशुराम, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा के दौरान मार्ग में रामभक्त अपने-अपने वाहनों पर जय श्री राम, राम लक्ष्मण जानकी-जय बोलों हनुमान की, वंदे मातरम जय श्री राम आदि का जयगोष किया ।

शोभायात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, रामकिशन कहल्या, विश्वजीत साहू, लक्ष्मण चौधरी, परीक्षित साहू, गौरव चारण, अंकित साहू, रामलाल गुर्जर, बादल साहू, विनोद गुर्जर, दिनेश गुर्जर, कार्तिक बम्ब, रोहित, हेमंत पंवार, चन्द्रवीर सिंह चौहान, राजेन्द्र पराणा, नरेश बसंल, बेेणी प्रसाद जैन, प्रभु बडोलिया एवं राजेंद्र सैनी उर्फ बबलू टैंकर आदि रामभक्त मौजूद थे।