जहाजपुर (आज़ाद नेब) केंद्र व राज्य की सरकार द्वारा हर महीने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने हेतु करोडों रुपये का खर्चा वहन कर रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अंतर्गत नगर पालिका में भी नगर को स्वच्छ रखने के लिए बजट दिया जाता है।
बावजूद इसके घर घर से कचरा जमा करने के लिए खरीदें गए दो ओटो टीपर व तीन कुकु के हालत कबाड़ की तरह हो रही है। जिनकी देखरेख वह रखरखाव रखने की जिम्मेदारी शायद किसी भी कर्मचारी के पास नहीं।
गौरतलब है कि नगर पालिका में तीन ओटो टीपर तीन कूकू है जिसमें से एक ओटो टीपर चार महीने से भीलवाड़ा गैराज में ख़राब हो कर खड़ा है। ओर बाकी दो ओटो टीपर काफी समय से व तीन कूकू पिछले एक सप्ताह से ख़राब हो कर पालिका कार्यालय में खड़े हैं।
केवल एक ओटो टीपर है जो पालिका के कुछ वार्डों में जाकर कचरा जमा करता है। आमजन कचरे को लेकर परेशान हैं। लेकिन बेचारी जनता करे तो क्या करें। जिनको वार्ड पार्षद का चुनाव जिताकर भेजा वो ही लाचारी व बेबसी का शिकार है।
पालिका में 25 वार्ड पार्षद मौजूद हैं लेकिन किसी ने अभी तक इस बाबत कोई आवाज नहीं उठाई। आवाज भी किस लिए उठाए अब तो चुनाव जीत चुके। अब क्या कर लेंगी जनता उनका।