टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी) । टोंक के अलीगढ़ थानान्तर्गत अंधविश्वास के चलते पंच पटेलों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से ग्राम में हुई एक चोरी का आरोप एक महिला पर मंड कर 75 हज़ार रुपये की राशि हड़पने व महिला सहित परिवार को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने परेशान होकर कोर्ट में इस्तगासा के जरिये 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता सुगना पत्नी कनीराम ने बताया कि अलीगढ़ थाना में सआदत नगर निवासी श्योजी पुत्र जंसीलाल ने 11 जून 2022 को घर मे चोरी का मामला अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया था, जब पुलिस ने मामले ने गंभीरता नही दिखाई तो मामला ग्राम के पंच पटेलों के पास गया।
पंच पटेलों का फैसला
अंधविश्वास में फंस कर पंच पटेलों ने तंत्र मंत्र से चोर का नाम बताने का दावा करने वाली भरतपुर की एक महिला सुणी देवी से मिलना तय हुआ।
महिला को बताया चोर
इसके बाद पीड़िता महिला सुगना देवी का आरोप है कि पंच पटेलों ने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगा दिया, उसको जान से मारने व पुलिस में पकड़वाने का डर दिखाकर अमानत राशि के रूप में 75 हज़ार रुपये व चोरी इन पता लगवाने के लिए आने जाने हज़ारों रुपए भी ले लिए।
सत्यता जानने पहुँची पुलिस
पुलिस के पास भी ये पूरा मामला पहुचा, तब अलीगढ़ थाना के एएसआई देवलाल गुर्जर मामले की सत्यता जानने के लिए गाँव के पंच पटेलों जे साथ चोर का नाम बताने वाली महिला सुणी देवी के पास पहुँचे, पूछताछ करने पर सुणी देवी ने चोर के रूप में किसी का भी नाम बताने से इंकार कर दिया। हालांकि पुलिस चोर का नाम बताने की एवज में ली गई राशि सुणी देवी से वापस ले आई है।
इनका कहना है
वहीं दूसरी और अलीगढ़ थानाधिकारी अयूब खान का कहना है कि सुगना ने इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज कराया था, मामले में मुख्य आरोपी श्योजी को गिरफ्तार किया जाएगा, अभी आरोपी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अपील की हुई है, वहीँ
पूरे मामले में चोर का नाम बताने वाली भरतपुर की महिला से पूछताछ की उसने किसी महिला का नाम लेने से मना किया है। इसलिए ये मामला अंधविश्वास से नही जोड़ा जा सकता।