अलीगढ़ / उनियारा, (शिवराज मीना)। कस्बे सहित उपखण्ड में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार दोपहर के बाद चली तेज हवाओं के साथ आंधी से जनजीवन प्रभावित हो गया। वहीं तेजी से चली हवाओं व हल्की बारिश से ग्रामीणों को भीषण गर्मी से राहत मिली। दोपहर बाद लगभग चार बजे अचानक मौसम के पलटा खाने से क्षैत्र के उनियारा, खेडली, खेलनिया, भीमगंज, सहित कुछ इलाकों में तेज गर्जना व हवाओं की आंधी के साथ हल्की बारिश आई। आसमान में घने बादल छाए हुए थे, मगर आंधी के कारण चली तेज हवाओं से मौसम का मिजाज बदल गया, जहां क्षैत्र के कुछ स्थानों पर बादल बिन बरसे ही चले गए।