टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। मौसम विभाग तथा अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रबंधन एवं राजस्थान जयपुर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा टोंक जिले में अत्यधिक भारी बारिश एवं बाढ़ की संभावना जताई है। इसको लेकर रेड़ अलर्ट जारी किया गया हैं। रेड़ अलर्ट / चेतावनी के आधार पर टोंक ज़िले में दिनांक 06.07:2024 से 07.07.2024 तक अत्यधिक भारी बारिश एवं बाढ़ की संभावना है। जिसको देखते हुए ज़िला कलक्टर सौम्या झा ने जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल छात्रों के लिये लागू होगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करेगा।
जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वें इस आदेश की पालना करें। अगर कोई भी संस्था प्रधान निर्धारित समय के पश्चात विद्यालय संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।