Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) दो दिवसीय टोंक दौरे पर है।टोंक पहुँचने पर हाईवे पर स्थित कांग्रेस नेता दिनेश चोरसिया के पेट्रोल पम्प पर एतिहासिक स्वागत हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए।
#tonk
सचिन पायलट का टोंक पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत बुलडोजर द्वारा हुई पुष्प वर्षा@SachinPilot pic.twitter.com/rAAIJVWodn— Dainik Reporters (@dainikreporters) October 4, 2023
लाइन से खड़ी कई दर्जन क्रेनों से पायलट पर फूल बरसाए गए।पायलट अपने समर्थकों के साथ ट्रेक्टर पर बैठकर पेट्रोल पम्प पर पहुँचे। यहां पर मौजूद,सऊद सईदी, टोंक नगर परिषद चैयरमेन अली अहमद, कांग्रेसी नेता दिनेश चौरसिया कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, हंसराज फागणा सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।
स्वागत के बाद पायलट मीडिया से रूबरू हुए।इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में तनाव है, पिछले साढ़े चार साल तक बीजेपी शांत रही।अब चुनाव के समय कई यात्राएं निकाल कर जनता के बीच जा रहे।भाजपा का कोई विजन नही है।
समूचे राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा।केंद्र सरकार की नीतियों के चलते आमजन परेशान है।देश मे भी जनता परिवर्तन चाहती है। पायलट ने अपनी विधानसभा के ग्रामों में जाकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया,,आमजन की समस्याएं सुनकर उनका निवारण किया।पायलट शाम को बैरवा समाज के सम्मान सामारोह में भी शिरकत करेंगे।इसके बाद वार्ड 36 में एक सभा को संबोधित करेंगे।