सचिन पायलट का टोंक में एतिहासिक स्वागत, दर्जनभर क्रेनों पर चढ़कर समर्थकों ने बरसाए फूल,पायलट दो दिवसीय दौरे पर,करेंगे क्षेत्र में सभाएं, विडियो

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) दो दिवसीय टोंक दौरे पर है।टोंक पहुँचने पर हाईवे पर स्थित कांग्रेस नेता दिनेश चोरसिया के पेट्रोल पम्प पर एतिहासिक स्वागत हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए।

लाइन से खड़ी कई दर्जन क्रेनों से पायलट पर फूल बरसाए गए।पायलट अपने समर्थकों के साथ ट्रेक्टर पर बैठकर पेट्रोल पम्प पर पहुँचे। यहां पर मौजूद,सऊद सईदी, टोंक नगर परिषद चैयरमेन अली अहमद, कांग्रेसी नेता दिनेश चौरसिया कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, हंसराज फागणा सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।

स्वागत के बाद पायलट मीडिया से रूबरू हुए।इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष में तनाव है, पिछले साढ़े चार साल तक बीजेपी शांत रही।अब चुनाव के समय कई यात्राएं निकाल कर जनता के बीच जा रहे।भाजपा का कोई विजन नही है।

समूचे राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा।केंद्र सरकार की नीतियों के चलते आमजन परेशान है।देश मे भी जनता परिवर्तन चाहती है। पायलट ने अपनी विधानसभा के ग्रामों में जाकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया,,आमजन की समस्याएं सुनकर उनका निवारण किया।पायलट शाम को बैरवा समाज के सम्मान सामारोह में भी शिरकत करेंगे।इसके बाद वार्ड 36 में एक सभा को संबोधित करेंगे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।