भीलवाड़ा। श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महिला विंग द्वारा भीलवाड़ा में आज होली स्नेह मिलन और फागोत्सव मनाया गया ।
महिला विंग की जिलाध्यक्ष माया राठौड ने बताया की राष्ट्रीय संरक्षिका रानी जया सिंह जूदेव राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमाती भँवर कँवर शेखावत के निर्देशानुसार आज भीलवाड़ा शहर में महिला विंग का होली सम्मेलन और फाग उत्सव एक नीचे होटल में मनाया गया जिसमें संगठन की सभी मातृशक्ति ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में राधा कृष्ण का महारास किया गया इस महाराष्ट्र कृष्णा का स्वरूप फिल्म अभिनेत्री श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर ने निभाया और राधा का किरदार श्रीमती प्रियंका राठौर ने निभाया कृष्णरास मे फूलों की होली खेली गई और कृष्णा के गीत और भजनों से कृष्णा रास से पूरा वातावरण कृष्णा मय में भक्ति से सराबोर और हो गया इस कार्यक्रम के साथ ही आने वाले गणगौर के त्यौहार व पूजा को लेकर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।।

कार्यक्रम के बाद मातृशक्ति ने समाज में व्याप्त अनावश्यक दिखावे व कुरतियों को ख़त्म करने का संकल्प लिया साथ ही शपथ ली की घर की बहू को भी बेटी समान ही स्नेह व सम्मान मिले ताकि परिवार टूटने से बचे । कार्यक्रम मे राजपूत परंपरा के अनुरूप विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेता प्रतियोगी को पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में भगवत कंवर श्रीमती प्रियंका कंवर दिशा कवंर ममता कंवर अनीता कंवर सोनल कंवर सीमा कंवर आनंद कंवर सुनीता कंवर सुमन कंवर कुंदन कंवर सहित कई राजपूत क्षत्राणियो ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन टीना कंवर ने किया।
