उनियारा। अशोक कुमार सैनी। उनियारा।बनेठा पुलिस ने गस्त के दौरान बड़ी मात्रा में देसी एवं अंग्रेजी शराब जप्त की तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
बनेठा थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि थाने के हेड कांस्टेबल भंवरलाल के मय पुलिस जाप्ता के गस्त के दौरान पुलिस चौकी का ककोड़ पहुंचा जहां पर डीएसटी टीम की सूचना पर काकोरी से नगरकोट रोड पर एक पक्की दुकान में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है ।
उक्त इतला पर मौके पर पहुंचे शराब बेचते हुए पाए जाने पर पुलिस को देख विलायती बम बोलोगे तरफ भागने लगा जिसे पुलिस जाता ने डिटेन कर आरोपित मदन लाल पुत्र गंगा मिशन मीणा निवासी हम जा पूरा तानाजी राणा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसके कब्जे से अवैध किंगफिशर सुपर स्ट्रांग बियर के 32 कैन, 23 बियर देसी शराब मदिरा सदा 48 पव्वे, ग्लोबल नींबू स्पेशल देसी शराब की 48 पव्वे जप्त किए हैं।