प्रदेश में आज से लागू होंगी कई महत्वपूर्ण बजट घोषणाएं,1 अप्रैल से प्रदेशवासियों को मिलने लगेगा इन योजनाओं का लाभ

Sameer Ur Rehman
4 Min Read

प्रदेश के लाखों लोगों को होगा सीधा फायदा

2022-23 की 210 बजट घोषणाओं को मिली अब तक मंजूरी

जयपुर। इस साल के बजट में सीएम गहलोत की ओर से की गई कई महत्वपूर्ण घटनाएं आज से लागू हो जाएंगी। प्रदेशवासियों को नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से इन योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा। ये योजनाएं लागू होने से प्रदेश के लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा। देर रात यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सीएम गहलोत ने विपक्ष पर भी हमला बोला। सीएम गहलोत ने कहा कि विपक्ष के लोग प्रदेशवासियों को गुमराह कर रहे थे कि ये बजट लागू कैसे होगा। लेकिन बजट 2022-23 की अनुपालना में आज तक 210 घोषणाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से कुछ प्रमुख घोषणाओं का लाभ 1अप्रेल से प्रदेशवासियों को मिलेगा। ये बजट ऐसे ही लागू होगा।

इन घोषणाओं का मिलेगा आज से लाभ

– 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओ को 50 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलेगी
– समस्त घरेलू उपभोक्ताओ को 150 यूनिट तक 3 रू प्रति यूनिट का अनुदान
– 150 से 300 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को 2 रू प्रति यूनिट अनुदान मिलेगा
– इससे 1.18 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।
– चिरंजीवी योजना की प्रति परिवार बीमा राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये होगी
– इससे 1.34 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे
– राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी निशुल्क होगा

– एक महीने तक इस योजना का ट्रायल चलेगा और 1 मई से इस योजना को पूरी तरह लागू किया जाएगा – मनरेगा योजना में 100 दिन के स्थान पर 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

– मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत पशुपालकों को दूध पर मिलने वाला अनुदान 2 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 5 रुपये प्रति लीटर होगा

– इससे 5 लाख दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे
– ओ पी एस लागू होने के कारण 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के वेतन एनपीएस की 10% कटौती बन्द होगी
– इन कर्मचारियों और परिवार के कैशलेस इलाज के लिए 5 लाख रुपये की सीमा की जगह असीमित चिकित्सा सुविधा मिलेगी
– इससे 5 लाख कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे

– मानदेय कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिन, ग्राम पंचायत सहायकों के मानदेय में 20% की बढ़ोतरी होगी

– इससे 1.85 लाख मानदेय कर्मी लाभान्वित होंगे।
– इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना पूरे राज्य में लागू होगी
– इस योजना में दूसरी संतान पर 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी
– इससे करीब 3.50 लाख गर्भवती महिलाएं प्रतिवर्ष लाभान्वित होंगी।

– मख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में निशुल्क कोचिंग के लिए लाभार्थी विद्यार्थियों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 15,000 हो जाएगी
– दिव्यांगों के लिए एनजीओ संचालित विशेष विद्यालयों के वेतन-भत्तों हेतु दी जाने वाली अनुदान राशि को 90% से बढ़ाकर 100% किया जाएगा।

important budget announcements will be implemented in the state from today
– पालनहार योजना में अनाथ बालकों को दी जाने वाली राशि 1500 रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 2500 रुपये प्रतिमाह होगी
– इससे 14,000 बच्चे लाभान्वित होंगे
– गैर-अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए भी अधिस्वीकृत पत्रकारों की तरह प्रारंभ से ही कोविड सहायता का लाभ दिया जाएगा
– लोक कलाकारों को दिये जाने वाले मानदेय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/