टोंक डिग्गी / मनोज कुमार टाक।धार्मिक नगरी डिग्गी भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री कल्याण जी महाराज के ईन दिनों दुर दराज से पद यात्राओं के आने का सिलसिला शुरु हो चुका हैं ।
सुबह मंगला आरती व श्रृंगार आरती से ही शाम तक पद यात्राओं का जत्था ध्वज के साथ जय कल्याण जय श्री जी के जयकारों के साथ ही महिला पुरुष यात्री नाचते गाते श्री कल्याण जी के पहुंच चरणों में अपना शिश झुकाकर प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए।
अपनी मन्नत की कामनाएं कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। पुलिस उपाधिक्षक एवं थाना प्रभारी अयूब खां समय समय पर कर रहे यात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग श्री कल्याण मन्दिर एवं धोली दरवाजे पर पुलिस के जवान तैनात।वहीं जयपुर से आने वाली 58वीं लक्की पद यात्रा के संचालक श्री जी शर्मा लोहे वाले ने जानकारी देते हुए ।
बताया की 22अगस्त को सुबह ताडकेश्वर महादेव मन्दिर से शाही ध्वज की पुजा अर्चना कर लाखों पद यात्रियों का शुभारंभ किया जाएगा जो 26 अगस्त को निज धाम श्री कल्याण जी के पहुंचेगी जहां पर अतिथियों द्वारा शाही ध्वज को कल्याण जी के चढ़ा कर देश व प्रदेश के लिए खूशहाली की कामना की जाएगी।