टोंक । समाजों में आम तौर पर शादी-विवाहों में दिखावे के तौर पर खूब पैसा खर्च किया जाता है, यहां तक की लोग हेलीकॉप्टर से दुल्हन तक लाने में लाखों रूपया खर्च कर देते है, लेकिन इसके विपरीत पुलिस महकमे में तैनात टोंक के संतोष नगर निवासी रामदेव गुर्जर एएसआई ने दुल्हन पक्ष से मात्र एक रूपया शगुन लेकर अपने पुत्र की शादी करना क्षैत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उच्च शिक्षित दूल्हा एवं दुल्हन ही नही वरन खुद रामदेव गुर्जर का कहना है कि उनके इस कदम का मकसद युवाओं को भी दहेज प्रथा व शादियों में अनावश्यक खर्चे से दूरी बनाने का संदेश देना है। जानकारी के अनुसार रामदेव गुर्जर के पुत्र इन्द्रदेव गुर्जर ने जहां बीएड तक की शिक्षा ग्रहण की है, वही दुल्हन मनीषा बीएड कर रही है।
कुछ दिनों पहले दुल्हन के परिवार के एक परिचित मिले एवं रामनगर जगन्नाथपुरा संगानेर निवासी गोपाल पोसवाल की सुपुत्री मनीषा के अविवाहित होने आदि की जानकारी दी। बस क्या था फिर रामदेव ने सम्पर्क साधा एवं दहेज जेसी सामाजिक कुरूति को दूर करने की मंशा जताते हुये कहा कि उन्हे एक शिक्षित बहु चाहिये और कुछ नही।
ऐसे में मात्र एक रूपया सगुन लेकर 14 फरवरी बसंत पंचमी को इन्द्रदेव की मनीषा से शादी करवा दी। इतना ही नही इस शादी में फालतू का दिखावा नही कर मेहमानों को भी सामान्य भोज ही कराया गया।
इधर विवाह समारोह में शामिल होने आए मेहमानों के अलावा समाज बंधुओं ने भी सादगी से हुए इस विवाह की प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि सादगी से की गई शादी से बेटियों के पिता का आर्थिक बोझ कम होगा। इससे बेटियों के पिता उनकी शिक्षा की ओर अधिक ध्यान दे सकेंगे।