टोंक के निज़ाम बीड़ी फेक्ट्री पर आयकर की रेड

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में आज आयकर की करीब 50 गाड़ियों का जाब्ता पहुँचा।टीम की खबर लगते ही टोंक शहर में हड़कंप मच गया है।Income tax raid on Nizam Beedi factory of Tonk

टोंक पहुचते ही शहर के नामी बीड़ी व्यवसायी के यहाँ आयकर टीम ने छापा मारा है।इनके सभी फर्म पर टीम पहुँची है।

और जांच की जा रही है,, बीड़ी फेक्ट्री सहित निवासों पर रेड की कार्रवाई की जा रही है,ईद मोहम्मद निज़ामुद्दीन नाम से बीड़ी सहित अन्य कई व्यवसाय है।

जिस पर आयकर टीम जांच कर रही है।जबकि इस फर्म को ज़िलें में सबसे ज़्यादा रिटर्न भरने का अवाड मिल चुका है।अब देखना ये होगा कि जांच में क्या कुछ निकल कर आता है।फिलहाल रेड जारी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।