Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में आज आयकर की करीब 50 गाड़ियों का जाब्ता पहुँचा।टीम की खबर लगते ही टोंक शहर में हड़कंप मच गया है।
टोंक पहुचते ही शहर के नामी बीड़ी व्यवसायी के यहाँ आयकर टीम ने छापा मारा है।इनके सभी फर्म पर टीम पहुँची है।
और जांच की जा रही है,, बीड़ी फेक्ट्री सहित निवासों पर रेड की कार्रवाई की जा रही है,ईद मोहम्मद निज़ामुद्दीन नाम से बीड़ी सहित अन्य कई व्यवसाय है।
जिस पर आयकर टीम जांच कर रही है।जबकि इस फर्म को ज़िलें में सबसे ज़्यादा रिटर्न भरने का अवाड मिल चुका है।अब देखना ये होगा कि जांच में क्या कुछ निकल कर आता है।फिलहाल रेड जारी है।