टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर श्री व्यापार महासंघ टोंक का नवाचार,अंगुली पर स्याही का निशान दिखाने पर विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा दी जाएंगी विशेष छूट,5 से 30 प्रतिशत तक मिलेगी छूट, 27 अप्रैल को रहेगा ऑफर

Sameer Ur Rehman
3 Min Read
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा

टोंक । लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाने पर टोंक शहर के 24 प्रमुख प्रतिष्ठान 5 से लेकर 30 प्रतिशत तक की छूट देंगे। यह छूट शनिवार, 27 अप्रैल को लागू रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा की पहल पर श्री व्यापार महासंघ टोंक ने यह नवाचार किया है।

इनमें मैट्रर्स, चांदी एवं सोने की खरीद, कूलर, कॉस्मेटिक उत्पाद, एलईडी टीवी, सैनेट्री उत्पाद, फूड एवं कोल्डड्रिक्स, किराणा सामान, जूते, सैंडल एवं स्लिपर, मोबाईल सामान, मिठाई, ई-रिक्शा, बैटरी, कपड़े शामिल है। गुरुवार को श्री व्यापार महासंघ टोंक के अध्यक्ष मनीष बंसल ने 24 प्रतिष्ठानों के छूट का ऑफर लेटर सौंपा।

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने कहा कि मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए चलाई जा रहे अभियान की श्रृंखला में श्री व्यापार महासंघ टोंक द्वारा किये जा रहे नवाचारों के सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि इससे मतदाता प्रेरित होंगे और मत प्रतिशत में वृद्धि होगी।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

श्री व्यापार महासंघ टोंक के अध्यक्ष मनीष बंसल ने कहा कि टोंक के उद्यमी एवं व्यापारी नवाचार के लिए जाने जाते हैं। यह नवाचार टोंक के लिए नजीर बनेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह ऑफर एक दिन के लिए रखा गया हैं।

टोंक शहर के इन प्रतिष्ठानों में रहेगी विशेष छूट

स्पेस फर्नीचर सिविल लाइन, अग्रवाल ज्वैलर्स सुभाष बाजार, रवि इलेक्ट्रोनिक कचहरी दरवाजा, गुरुदेव जनरल स्टोर पुरानी टोंक, गुरुदेव गैलेरी पुरानी टांेक, अनुपम ऑडियों-विजन न्यू बस स्टैण्ड टांेक, मिहिर इलेक्ट्रोनिक्स न्यू बस स्टैंड, स्वाती ट्रेडर्स छावनी, चंदलाई वॉटर पार्क चंदलाई, आस्ता होटल नेशनल हाईवे, मंगल स्टेशनरी हॉस्टिपल रोड़, कमल कुमार-विमल कुमार किराणा मर्चेंट घंटाघर,

मुनव्वर बूट हाउस कचहरी दरवाजा, बाटा शू पैलेस कचहरी दरवाजा, सरसा गोल्ड, हरीश मोबाईल सुभाष बाजार, जैन म्यूजिक मोबाईल मर्चेंट बड़ा कुआ, न्यू जोधपुर स्वीट कॉर्नर सुभाष बाजार एवं कलेक्ट्रेट के सामने, अग्रवाल मिष्ठान भंडार नगर परिषद के सामने, ओएमएस ऑटो मैसी शौरूम सवाई माधोपुर रोड़, धनश्री इंटरप्राइजेज सवाई माधोपुर रोड़, एसआर टैक्सटाईल्स सुभाष बाजार एवं रिधि श्री सौलर आईडीबीआई बैंक के पास पर विशेष छूट दी जाएगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/