पीपलू । कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यवाहक प्रचार्य सीएल मीणा, प्रधानाचार्य विनोद शर्मा, केजीबीवी प्रिंसिपल सीमा वैष्णव, व्याख्याता सुनीता खुंटेटा, शिक्षिका सविता मीणा, वर्षा महावर, कार्यक्रम प्रभारी सीताराम शर्मा ने सरस्वती माता चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित, माल्यापर्ण करते हुए किया।
इस दौरान विद्यालय की छात्रा प्रेमलता प्रजापत, किरण चौधरी, प्रज्ञा जैन, पायल चौधरी, तन्नु, कोमल सेन, महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका बैरवा, शिला चौधरी, मधु गुर्जर, कविता प्रजापत, सुमन चौधरी ने ‘अब हमारा समय है, अधिकार हमारे, भविष्य हमारा विषय पर अपने विचार रखे।
इस मौके विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं को बाल विवाह में शामिल नहीं होने, परिजनों को जागरुक करने आदि को लेकर शपथ भी दिलाई।
इसी तरह क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों, संस्कार पब्लिक स्कूल, शिव शिक्षा सदन स्कूल सहित सभी राजकीय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके परियोजना प्रभारी सीताराम शर्मा, रामकल्याण, रवि विजयवर्गीय, पूजा लक्षकार आदि मौजूद रहे।