श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली 551 कलश के साथ भजनों की धुनों पर थिरके श्रद्धालु

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। देवली उपखंड क्षेत्र में चांदली की झोंपडियां ग्राम के पास स्थित हिंगलाज माता मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दिव्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 551 कलश की भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।

श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिवस ग्राम चांदली के चारभुजा मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमे 551 महिलाओं ने इस यात्रा में हिस्सा लिया। श्री मद भागवत कथा 2 अप्रेल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से 9 अप्रेल तक आयोजित होगी। 10 अप्रेल रामनवमी पर कथा की पूर्णाहूति होगी।

चांदली माताजी मंदिर परिसर में आयोजित कथा में वृंदावन निवासी कथा व्यास सरस किशोरी के द्वारा सुबह 11 बजे से 5 बजे तक श्री मद भागवत कथा का वाचन किया जायेगा। आयोजन कर्ता आचार्य धीरेंद्र पांडे ने बताया कि कलश यात्रा चांदली मुख्य बाजार से होती हुई ग्राम चांदली की झोपड़िया से माताजी के मंदिर पहुंची इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर और शर्बत सेवा कर यात्रा में भाग ले सभी महिलाओं व लोगो का स्वागत किया।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/