किसान महापंचायत की एमएसपी गांरटी क़ानून बनाने को लेकर बैठक सम्पन्न,टोंंक के गांव 1 अप्रेल को बंद रहेगें

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। सेन्ट्रल पार्क जयपुर में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में खेत को पानी फसल को दाम एमएसपी को गांरटी क़ानून बनाने सहित माँगों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान ने भाग लिया।

अकबर खान ने बताया कि किसान चला गाँव बंद की और 28 मार्च गुरूवार को गांव बंद आन्दोलन को लेकर रणनीति तैयार की गई, जिसमें सभी किसानों ने अपनी-अपनी और से गाँव बंद आन्दोलन के नामों के सुझाव दिए । उन्होने बताया कि इस समय सरसों के दाम 4 हजार 700 से 4 हजार 800 प्रति किवंटल मिल पा रहैं हैं, जबकि इनका सरकारी दाम 5 हजार 650 हैं, एक किवंटल पर ही किसान को 850 से 900 रूपये तक का घाटा उठाना पड़ रहा हैं ।

किसानों को इस महंगाई में नुक़सान नही उठाना पड़े, इसलिए एमएसपी को गारंटी क़ानून बनाने की आवश्यकता है । एमएसपी की मांग को लेकर पूर्व में 11 मार्च को डारडा हिंद, गोहरपुरा, नवाबपुरा सहित टोंक जिले के विभिन्न गाँव के टे्रक्टरों से किसान जयपुर कूच कर रहें थे, प्रशासन ने किसानों का डारडा टोल पर ही रोक दिया था, तभी किसान महापंचायत द्वारा गाँव बंद का आह्वान किया था।

इस दौरान टोंक के गाँव 1 अप्रैल को बंद रहेंगे । इस मौके पर युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, बत्ती लाल, बलदेव यादव, मुस्सदी लाल यादव, उमां राम पटेल, हनुमान, सुंदर भांवरिया एवं प्रहलाद आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/