टोंक। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक परंपरा का निर्वहन करते हुए पुरानी टोंक स्थित गढ़ में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया टोंक संस्थापक सोलंकी परिवार के वंशज एवं श्री राजपूत महासभा के महामंत्री ठाकुर हनुमान सिंह सोलंकी ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार की शुरुआत गढ़ परिसर स्थित पुराने खंडहर महल के दरवाजे पर गढ़ के निर्माण के समय से लगी गणेश प्रतिमा की पूजा कर की जाती है ।
पुरानी टोंक स्थित गढ़ सोलंकी परिवार के सदस्य पुराने खंडहर महल की गणेश प्रतिमा की पूजा के पूर्व राखी नहीं बांधते है इस पूजा के उपरांत ही सभी गढ़ परिवार के लोग परिसर स्थित वाराही माता मंदिर में इकट्ठे होते हैं वहां गढ़ परिवार के राज पंडित रामकिशन शर्मा द्वारा सभी सदस्यों के राखी बांधी जाती है ।
इसके उपरांत घरों पर राखी बांधना शुरू होती है पूजा गढ़ परिवार के राज पंडित रामकिशन जी शर्मा के द्वारा करवाई लग गई इस दौरान गढ़ परिवार के हनुमान सिंह सोलंकी अमर सिंह सोलंकी राम सिंह सोलंकी गजराज सिंह सोलंकी शिवराज सिंह सोलंकी विजेंद्र सिंह सोलंकी हरि सिंह सोलंकी अभिजीत सिंह सोलंकी अरविंद सिंह सोलंकी प्रवीण सिंह सोलंकी आदि गढ़ परिवार के सदस्य मौजूद रहे।