
शहर कोतवाल बनवारी लाल मीणा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में रात्रि को गाडिय़ों के अड्डे पर सत्यनारायण साहू के बेटे रवि व महेन्द्र से गत दिनो हुई कहासुनी के चलते बीती रात को वसीम पेंटर, जकी व आकिब द्वारा मारपीट कर ली। शहर कोतवाल बनवारी लाल मीणा ने बतया कि इन लोगो ने पुलिस की गश्ती का गाड़ी को आते हुए देखने पर उक्त लोगों ने पुलिस को बुला लेने की बात समझ कर रवि व महेन्द्र से मारपीट कर ली। जिस पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनको संबंधित न्यायालय में पेश करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।