टोरडी गांव में आधा दर्जन अवैध कनेक्शनों पर की कार्यवाही ।
नमुखिया गांव में भी काटे अवैध कनेक्शन ।
मालपुरा । उपखंड के देशमा पंचायत के पीनणी गांव में सरपंच मोहनी देवी गुर्जर के परिवारजनों के मकान पर भी हुए अवैध कनेक्शन पर विभाग ने कार्यवाही कर पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में कनेक्शन काटा। विभाग कि कार्यवाही के विरोध में उतरे ग्रामीणों ने 15 दिनों से बंद गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने को लेकर आज जलदाय विभाग कार्यालय में मटका फोड़ प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शन के बाद हरकत में आए विभाग ने पीनणी गांव में बीसलपुर ग्रामीण पेयजल योजना के सार्वजनिक प्वाइंटों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू की विभाग ने गांव में पेयजल बंद करने के पीछे सरपंच के परिजनों द्वारा राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन होना बताया। जल वितरण समिति अध्यक्ष रूप नारायण गुर्जर ने इसे विभाग की झूठी कार्यवाही बताते हुए कहा कि उसने मकान के बाहर सार्वजनिक पॉइंट बनारखा था न कि अवैध कनेक्शन। विभाग के एईयन कोमल सिंग व जेईएन तारा स्वामी ने की कार्यवाही।
https://youtu.be/KSTiSxFlY-A