श्री शान्तिनाथ जैन मन्दिर में मान-स्तम्भ का शिलान्यास का आयोजन

मुख्य शिलान्यास करने का सौभाग्य निर्मल कुमार, राजकुमार, शेलेन्द्र कुमार जैन चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ।

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में माणक चौक पुरानी टोंक में मुनि निपुर्ण नन्द जी महाराज एवं आर्यिका कनक माताजी के सानिध्य में श्री शान्तिनाथ जैन मन्दिर में मानस्तम्भ का भव्य शिलान्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य शिलान्यास करने का सौभाग्य निर्मल कुमार, राजकुमार, शेलेन्द्र कुमार जैन चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में अतिशय क्षेत्र सांखऩा के अध्यक्ष प्रकाश सोनी, सरावगी समाज के अध्यक्ष रमेश छाबड़ा, चेतन बिलासपुरिया, मन्दिर अध्यक्ष पदम चंद चौधरी, सतीश चौधरी, नरेश चौधरी, बहादुर चौधरी, प्रदीप सोनी, पदम कसलीवाल, पवन बिलासपुरिया एवं सुरेंद्र जयपुरिया आदि मौजूद थे।l

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/