टोंक में गर्मी के मौसम को देखते हुए समर प्लान बनाएं – डॉ. सौम्या झा

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक । टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ( Tonk District Collector Dr. Soumya Jha ) की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग आगामी गर्मी के मौसम  ( summer plan ) को देखते हुए समर प्लान बनाएं। उन्होंने प्रो एक्टिव होकर समर प्लान के अनुसार पेयजल, विद्युत, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरयूआईडीपी एवं जलदाय विभाग के मध्य वॉटर सप्लाई, लीकेज, प्रगतिरत कार्य एवं पेंडिंग कनेक्शन समेत सभी मुद्दों को लेकर आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया है जो टोंक शहर में दोनों विभागों द्वारा किये गए कार्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी।

समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग को हैंडपंप के नियमित मरम्मत कार्य, पानी की जांच, अवैध पेयजल कनेक्शनों को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसीईओ को ग्राम पंचायतों में जल मित्रों की नियुक्ति संबंधी मिल रही शिकायतों की जांच करने के लिए कहा। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को हाल ही में खराब हुए मौसम से बाधित हुई विद्युत आपूर्ति को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को पूर्ण होने की स्थिति वाले कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को ’शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ अभियान के तहत मिलावटखोरों के विरूद्ध नियमित कार्यवाही करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से दूध एवं उससे बने उत्पादों की जांच की जाए। जिला परिषद के एसीईओ को आकांक्षी ब्लॉक पीपलू में चल रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ईसरदा बांध बनने से होने वाले पुनर्वास के लिए चिन्हित स्थानों पर विद्युत एवं पेयजल कनेक्शन कार्य शीघ्र करने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजभवन, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग एवं लाइट्स से प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण 7 दिवस में किया जाएं। जिला स्तरीय जनसुनवाई, संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। साथ ही, समाधान के बाद फोटो एवं दस्तावेज संलग्न करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालय में ई-फाइल सिस्टम से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीसलपुर हरिताभ आदित्य, उपखंड अधिकारी टोंक राहुल सैनी, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/