टेनिस बॉल क्रिकेट (महिला) में मालपुरा चैम्पियन, फुटबॉल (महिला) में उनियारा ने बाजी मारी, वॉलीबॉल (महिला) में टोंक ग्रामीण ने खिताब जीता, वॉलीबॉल (पुरुष) में भी टोंक ग्रामीण विजेता बनी 

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक। रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के मुकाबले जारी रहे। वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) रामप्रसाद मीणा ने बताया कि ओलम्पिक खेलों के तीसरे दिन रोमांच चरम पर रहा। खेल प्रेमियों ने सेमीफाइनल मैचों की जंग का भरपूर लुत्फ उठाया।

तकरीबन हर मैदान पर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। स्टेडियम पर खेले गए वॉलीबॉल (महिला) के फाइनल मैच में टोंक ग्रामीण ने निवाई ग्रामीण को हरा दिया। वहीं वॉलीबॉल (पुरुष) में भी टोंक ग्रामीण ने निवाई शहर को हरा दिया।

निर्णायक मण्डल के संयोजक श्रवण लाल जाट ने बताया कि महिला वॉलीबॉल में टोंक ग्रामीण की टीम ने निवाई ग्रामीण को लगातार दो सेटों में 25-5 व 25-20 से हराया। वहीं पुरुष वॉलीबॉल में टोंक ग्रामीण ने निवाई शहर को लगातार दो सेटों में 25-23 व 25-20 से हरा दिया। अंपायरिंग सरफराज खान और शोभाराम चौधरी ने की। पुलिस लाईन ग्राउंड पर खेले गए टेनिस बॉल क्रिकेट का फाइनल मैच मालपुरा की महिलाओं ने जीता। नियन्त्रण कक्ष के संजय शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच में मालपुरा की महिलाओं ने उनियारा की महिलाओं को 57 रन से हराकर खिताब जीता।

इसी मैदान पर चल रहे कबड्डी पुरूष एवं महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। कबड्डी निर्णायक मण्डल के संयोजक चन्द्रप्रकाश सियाग व निर्णायक भंवर लाल जाट ने बताया कि कबड्डी (महिला) में निवाई ग्रामीण ने मालपुरा ग्रामीण को 3 अंकों से हराया।

सोमवार को कबड्डी (पुरुष) का फाइनल मुकाबला मालपुरा शहर और टोंक ग्रामीण के बीच पुलिस लाईन ग्राउंड पर खेला जाएगा। गांधी खेल मैदान पर खेले गए महिलाओं का फुटबॉल मैच उनियारा ने जीता। फाइनल मैच में उनियारा की महिलाओं ने निवाई की महिलाओं को 3-2 से हराकर बाजी मारी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।