टोंक। शनिवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर टोंक स्थापना महोत्सव कोर कमेटी के सदस्यों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान से मुलाकात कर उन्हें स्थापना महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिनका आयोजन आगामी 24 से 26 दिसम्बर तक किया जा रहा है।
बैठक में समिति के गोरधन हिरोनी ने 1990 से समिति द्वारा आयोजित किए जा चुके कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। समिति के नरेश बंसल ने बनास महोत्सव और टोंक स्थापना महोत्सव के कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से मनाने की बात कही।
सुरेश बुन्देल ने उक्त सभी कार्यक्रमों का संयुक्त आयोजन 22 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, अजीत सिंहल, रिजवान अहमद आदि मौजूद रहे।