Tonk News। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत गुरुवार को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूचियों की जानकारी प्रदान करने के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं, पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जोड़े गए, विलोपित किए गए मतदाताओं एवं अंतिम प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं के बारे मंे जानकारी प्रदान की गई।
प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची में टोंक जिले में 11 लाख 4 हजार 303 मतदाता पंजीकृत थे। जिले में पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 20 हजार 305 मतदाता पंजीकृत किये गये एवं 7 हजार 725 मतदाताओं के नाम विलोपन की कार्यवाही की गई।
इस प्रकार अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में जिले में कुल 11 लाख 16 हजार 883 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं। जिले की मतदाता सूची में लिंगानुपात 945 से बढ़कर 949 हो चुका है एवं मतदाता जनसंख्या अनुपात 656 से बढ़कर 663 हो चुका है।
एडीएम ने बताया कि जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 13 हजार 295 है। मतदाता सूची में पंजीकृत 18-19 वर्ष आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 33 हजार 412 से बढ़कर 40 हजार 824 हो चुकी है।
जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 31 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां मतदाताओं की संख्या 1450 से अधिक हो चुकी है। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार ऐसे मतदान केंद्रों पर आम चुनाव के दौरान सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।
इस संबंध में 10 फरवरी को राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों से प्रस्ताव प्राप्त होने पर सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना के बारे में विस्तृत चर्चा की जावेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन किए जाने के साथ ही सतत प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अभी भी यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित है तो ऐसे नागरिक वोटर हेल्प लाइन ऐप एवं वोटर पोर्टल अथवा बीएलओ से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की बिना फोटो वाली मतदाता सूची सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध करवाई गई एवं हार्ड कॉपी 10 फरवरी को आयोजित होने वाली बैठक के दौरान उपलब्ध कराने के लिए कहा गया।