टोंक, 1 दिसंबर। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा 23 से 25 दिसम्बर को बनास महोत्सव, टोंक आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार, 2 दिसंबर दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।
स्वच्छ भारत मिशन की बैठक 7 दिसंबर को
टोंक, 1 दिसंबर। स्वच्छ भारत मिशन की बैठक बुधवार, 7 दिसंबर प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी।
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
टोंक, 1 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय मानव विकास समिति व नेहरू युवा केंद्र टोंक के संयुक्त तत्वाधान में अन्नपूर्णा डूंगरी स्थित कार्यालय के बाहर जागरूकता रैली व संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि विश्व एड्स दिवस पर प्रतीक चिन्ह बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान, कन्हैया लाल अहिरवार, सत्यनारायण मीणा, पिंकी सैनी, मनीष बैरवा, देवनारायण गुर्जर व राष्ट्रीय मानव विकास समिति के नफीस मंत्री, हेमंत शर्मा, पूजा प्रजापत, मोहसिन खान, नितिन महावर आदि मौजूद रहे।