टोंक। शहर में फल, सब्जी की महंगाई के विरोध में मंडी सचिव रत्ती राम को लोगो ने शुक्रवार को ज्ञापन सोंपा है। इसके बाद फल व सब्जी मंडी के आड़तीये एवं महंगाई विरोधी संघर्ष समिति टोंक के सदस्यों के बीच बातचीत हुई, जिसमें सभी लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी।
महंगाई विरोधी संघर्ष समिति के संयोजक मोहम्मद अजमल ने कहा कि सभी त्योहारों पर मण्डी में सामानो की कीमते बढ़ जाती हैं, उस पर अंकुश लगना चाहिए।
वार्ता में यह भी तय हुआ की खुले में फल, सब्जी बेचने वाले एवं ठेले वालों को आपसी समझाईश कराई जाएगी। ज्ञापन में कहा कि टोंक शहर पिछडा व गरीब क्षेत्र है, मण्डी में दुकानदारो द्वारा अपनी मर्जी से फल-शब्जियो की दरे बढा दी जाती है, जिससे महंगाई बढ रही है।
इस अवसर पर जेठानंद, छोटा लाल, प्रेमानंद, नाजिम मियां, लालाजी, राम अवतार, सत्तू, संघर्ष समिति की ओर से मोहम्मद अजमल, राशिदुउल हसन, गुड्डू कबानी, मुख्तार अब्बासी, गुल्लू खान एवं समीउद्दीन खान आदि मौजूद थे।