घर में सो रहे बुजुर्गो की बदमाशों ने तोड़ी सोने की मुर्कियां व बाली

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक । जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव में घर में सो रहे एक बुजुर्ग की बीती रात बदमाश सोने की मुर्किया तोडक़र भाग गए। हालांकि वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों को देख ग्रामीणों ने उन्हें पहचान लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने दो जनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमीरपुर सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन लाल जाट ने बताया कि देर रात करीब 1.45 बजे सत्यनारायण गुर्जर एंव पत्नी बरदी देवी सहोदरा बांध के रास्ते पर स्थित उनके मकान के पीछे बने बाड़े में सो रहे थे।

उसी दौरान सत्यनारायण गुर्जर के दोनों कानों की सोने की मुर्किया अज्ञात बदमाश झटके से तोड़ ले गए, पति के चिल्लाने पर पत्नी भी जाग गई और चिल्लाने लगी तो बदमाश पत्नी की आंखों में मोबाईल का उजाला कर उसकी नाक से सोने की बाली भी तोड़ कर ले गए। रात्रि के समय ही आस-पास के घरों के लोग दौडक़र आए तब तक चोर भाग चुके थे।

Advertisement

ग्रामीणों ने बाड़ों के पीछे खाल की तरफ रास्ते में जाकर देखा तो चोरों की टॉर्च पडउ़ी मिल मिल गई, जिसे ग्रामीण बाबूलाल मीणा ने पहचान कर बताया कि यह बैटरी रामलाल मोगिया की है।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

जिसके बाद ग्रामीणो ने गांव के बाहर टपरी बना कर रह रहे रामलाल मोगिया व उसके पुत्र को पकडक़र गांव में लेकर आये और मेहंदवास पुलिस के वहा पहुचने पर उनके हवाले कर दिया। सरपंच गीता देवी जाट ने बताया कि इससे पहले भी पंचायत में दो दर्जन चोरियां हो चुकी है, मगर पुलिस अभी तक एक चोरी का भी सुराग नहीं लगा सकी है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/