टोंक । जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव में घर में सो रहे एक बुजुर्ग की बीती रात बदमाश सोने की मुर्किया तोडक़र भाग गए। हालांकि वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों को देख ग्रामीणों ने उन्हें पहचान लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने दो जनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमीरपुर सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन लाल जाट ने बताया कि देर रात करीब 1.45 बजे सत्यनारायण गुर्जर एंव पत्नी बरदी देवी सहोदरा बांध के रास्ते पर स्थित उनके मकान के पीछे बने बाड़े में सो रहे थे।
उसी दौरान सत्यनारायण गुर्जर के दोनों कानों की सोने की मुर्किया अज्ञात बदमाश झटके से तोड़ ले गए, पति के चिल्लाने पर पत्नी भी जाग गई और चिल्लाने लगी तो बदमाश पत्नी की आंखों में मोबाईल का उजाला कर उसकी नाक से सोने की बाली भी तोड़ कर ले गए। रात्रि के समय ही आस-पास के घरों के लोग दौडक़र आए तब तक चोर भाग चुके थे।

ग्रामीणों ने बाड़ों के पीछे खाल की तरफ रास्ते में जाकर देखा तो चोरों की टॉर्च पडउ़ी मिल मिल गई, जिसे ग्रामीण बाबूलाल मीणा ने पहचान कर बताया कि यह बैटरी रामलाल मोगिया की है।

जिसके बाद ग्रामीणो ने गांव के बाहर टपरी बना कर रह रहे रामलाल मोगिया व उसके पुत्र को पकडक़र गांव में लेकर आये और मेहंदवास पुलिस के वहा पहुचने पर उनके हवाले कर दिया। सरपंच गीता देवी जाट ने बताया कि इससे पहले भी पंचायत में दो दर्जन चोरियां हो चुकी है, मगर पुलिस अभी तक एक चोरी का भी सुराग नहीं लगा सकी है।