टोंक डाइट रोड पर बदमाशों ने मकान में घुसकर की 20 लाख की लूट, रिवाल्वर की नोक पर बेटे को बनाया बंधक

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में बदमाशों के हौंसले बुलंद है,ज़िलें में बंदूक की नोक पर की जारी वारदातें सामने आ रही है।। ऐसा ही एक मामला टोंक के कोतवाली थाना क्षेत्र के डाइट रोड पर स्थित एक मकान में सामने आया है।। कुछ अज्ञात बदमाश घर मे घुस गए, घर के सदस्य के हाथ पैर बांधकर पिस्तौल की नोक पर 20 लाख रुपये की लूट कर ले गए।

जानकारी के अनुसार डाईट रोड़ निवासी अब्दुल हमीद पुत्र मेहमूद खान ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया कि उसके घर पर अज्ञात लोग उसके पुत्र के साथ रिवाल्वर दिखाकर डरा धमकाकर आलमारी के ताले तोडक़र करीब 20 लाख रूपये नगद व सोने-चांदी के जेवरात ले गये, इस पर शहर कोतवाल भंवर लाल वैष्णव मय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया, मौके से एक लावारिश मोटर साईकिल बरामद की है।

Advertisement

 मकान में बेटा था मौजूद

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

अब्दुल हमीद ने बताया कि उसके मकान में उनका बेटा अमान अकेला था,तभी अचानक दो युवक जिनमें एक हैलमेट एवं दूसरे ने मुंह पर कपड़ा ढक रखा था। दोनों ने रिवाल्वर दिखाकर मेरे बेटे को डरा धमकाकर हाथ-पैर बांध दिये तथा मुंह पर टेप चिपका दिया, उसके बाद उन्होने तिजोरी के ताले तोडक़र 19 लाख नगद व 1 लाख रूपये मेरे बक्से को तोडक़र चुरा ले गये।

उनके जाने के बाद मेरे बेटे ने जैसे-तैसे हाथ पैर खोलकर मुंह से टेप हटाकर मुझे सूचना दी, जिस पर मैंने आपको सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर बड़ी वारदात को खुलासा करने के लिए चुनौती के रूप में लिया है, उसी हिसाब से जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार, अति. पुलिस टोंक सरिता सिंह के निर्देशों पर वृत्ताधिकारी टोंंक राजेश विद्यार्थी व शहर कोतवाल भंवर लाल वैष्णव ने शुरू कर दी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।