टोंक (एस. एन. चावला)। बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसियेशन इंडिया द्वारा हेदराबाद में नेशनल स्तर की पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे सबसे तेज सैकडा जमाने वाले रोहन रघुवंशी ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता को बढाने के लिय सरकार का प्रोत्साहन मिले तो खिलाडी विश्व स्तर पर अपनी पहिचान बना सकते है। रविवार को रोहन राजस्थान टीम मे अपने
साथी खिलाडी रहे महावीर शर्मा के साथ टोंक मे पत्रकारो से चर्चा कर रहे थे। बचपन से गली मोहल्लो मे क्रिकेट खेलने वाले रोहन ने अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि एक नई पहल सेवा संस्था अजमेर द्वारा हैदराबाद में होने वाले द्वितीय नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिय उनका चयन हुआ तो पूरे परिवार जनो मे खुशी की लहर दोड गई थी। छावनी निवासी रोहन ने खेल के प्रति उसे सदा प्रोत्साहन के लिय अपने पिता पूर्व फुटबाल खिलाडी प्रेम रघुवंशी को बताते हुये कहा कि पापा के बढावा देने से ही वह नेशनल प्रतियोगिता तक पहुच पाया है। उल्लेखनिय रहे कि पंजाब के विरूद्व 40 गेदों मे अपनी ताबडतोड पारी मे १०३ रन बनाकर शतक ठोकने वाले रोहन रघुवंशीने हेदराबाद में आयोजको को चोंका दिया था। राजस्थान टीम से ही खेलने वाले तेज गति के गेंदबाज महावीर शर्मा ने बताया कि नवम्बर मे होने वाली विश्वस्तरीय डिसेबल्ड क्रिकेट प्रतियोगिता मे चयन के लिय सितम्बर मे हेदराबाद मे केम्प मे शामिल होने के लिय उन दोनो का चयन हुआ है। शर्मा ने इस खेल को बढाने के लिय सरकार व भामाशाहो के मदद की जरूरत बताई।
डिसेंबल्ड क्रिकेट को चमकाने के लिय सरकारी प्रोत्साहन की जरूरत – रोहन रघुवंशी नेशनल कम्पीटशन मे तेज सैकडा जमाने वाले रोहन रघुवंशी मिडीया से हुये रूबरू

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment