निवाई । (विनोद सांखला) जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में पुलिस थाना निवाई शहर क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड व कस्बा निवाई में हो रही चोरी की वारदातों के खुलासे के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी व वृत्ताधिकारी वृत्त सीओ निवाई संदीप सारस्वत के पर्यवेक्षण मे आरपीएस प्रोबे, थानाधिकारी निवाई कृतिका यादव के नेतृत्व में गठित विशेष
टीम में सउनि देवलाल , कॉस्टेबल कालूराम , रामफूल , धर्मराज , भारतभूषण , राजेश मय टीम द्वारा कार्रवाही करते हुये कस्बा निवाई में झिलाई रोड, रिको एरिया में स्थित फर्म पदमचन्द, धर्मचन्द के गोदाम से दिनांक 15 व 16 जून की रात्री को चोरी हुये सरसों के कट्टो का खुलासा करते हुये तीन आरोपी गिरफ्तार किया है आरोपी (1) रामफूल जाट पुत्र जगदीश जाट उम्र 46 साल निवासी सुनारी थाना निवाई सदर जिला टोंक (2) मुकेश डाबरिया पुत्र रामजीवन जाति रैगर उम्र 30 साल निवासी रायथल थाना कालाडेरा हाल
लक्ष्मीनारायणपुरा थाना बगरू जिला जयपुर (3) अश्विनि उर्फ छोटू पुत्र पोखरमल उम्र 18 साल निवासी सिवार मोड बिदायका थाना बिदायका जयपुर जिला जयपुर को दिनांक 4 अगस्त को उपकारागृह पोकरण, जिला जैसलमेर से जरिये प्रोडक्शन वारण्ट प्राप्त कर बाद अनुसंधान में गिरफ्तार किया गया है आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने सरसों के कट्टे चोरी करना स्वीकार किया है ।
मुलजिमान के कब्जे से निवाई पुलिस ने चोरी गये सरसों के कुल 149 कट्टे बरामद कर प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।16 जून की सुबह 7 बजे धर्मचंद के गोदाम के ताले टूटने व गोदाम के बाहर सरसो बिखरी पड़ी रहने की सूचना मिलने पर धर्मचंद अग्रवाल पुत्र पदमचंद जैन जाती महाजन उम्र 49 निवासी निवाई ने अपने झिलाय रोड स्थित गोदाम पर जाकर देखा तो सरसों बिखरी हुई पड़ी थी और शटर के ताले टूटा हुआ था।
वाहन के टायरों के निशान थे शक होने पर गोदाम में रखे सरसों के कट्टो की गिनती की तो 175 सरसों के कट्टे कम मिले जिसकी सूचना पुलिस थाना निवाई को दि पुलिस मौके पर पहुच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गोदाम के शटर के ताले तोड़ कर सरसों के कट्टे चुरा कर ले जाने का मुकदमा 261/23 धारा 457, 380 दर्ज कर निवाई थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया गया ।