टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। शहर में निजी अस्पतालों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी पर लगाम लगाने के लिए टोंक नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए शहर के चंद्रभान अस्प्ताल को नोटिस देकर 3 दिवस में जवाब मांगा है।
नोटिस का जवाब नही देने पर आर. एम. एक्ट 208 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना से भी दंडित किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार आमजन की शिकायत थी कि चंद्रभान हॉस्पिटल द्वारा हॉस्पिटल का कचरा सिरिंज, पॉलीथिन व अपशिष्ट रोड पर डाला जाता है, जिसे पशु खा लेते है, इससे जानवरों में भी बीमारी फैलने का डर है। पर नोटिस थमाया है।
ये कार्रवाई राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत धारा 208 के तहत की गई है। चंद्रभान हॉस्पिटल से पूरे मामले में 3 दिन में जवाब मांगा है।