टोंक। अब सिर व रीड की हड्डी की बीमारी के मरीजों को टोंक से इलाज के लिए जयपुर नही जाना पड़ेगा। सआदत अस्पताल टोंक में तैनात डॉ. रामजस चौधरी, न्यूरो सर्जन ने रीड की हड्डी का जटिल ऑपरेशन कर मरीज को दर्द से छुटकारा दिलाया है । अस्पताल की न्यूरो सर्जरी यूनिट में भर्ती मरीज आजाद कमर दर्द व पैर दर्द से पिछले 6 माह से बहुत परेशान था ।
इस वजह से उसको चलने फिरने में भी परेशानी आ रही थी । अस्पताल में दिखाने पर डॉ. रामजस चौधरी ने जॉच देखकर बताया कि मरीज की स्लीप डिस्क (सियाटिका) की वजह से नसों पर दबाव है ऐसे में मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी गई ।
आवश्यक जॉचे कराने के बाद मरीज का 17 फरवरी को ऑपरेशन किया गया, ऑपरेशन सफल रहा। एक सप्ताह मरीज को ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद मरीज को दर्द से निजात मिल गई। अब मरीज को चलने फिरने में कोई परेशानी नही है। मरीज को 23 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सआदत चिकित्सालय में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन हैं ।
इससे पूर्व डॉ. रामजस चौधरी, एस.एम.एस. चिकित्सालय जयपुर में कार्यरत थे । इस ऑपरेशन में इनकी टीम में डॉ. एस.के.बृजेश, डॉ. सुरेश सैनी, डॉ. रामनरेश शर्मा, लईक अहमद, अशोक बंशीवाल, दिनेश जैन, श्रीमती नोशाद बानो, नर्सिग ऑफिसर सआदत चिकित्सालय टोंक आदि का सहयोग रहा ।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सआदत अस्पताल टोंक डॉ. बहादुर लाल मीणा ने बताया कि डॉ. रामजस चौधरी, न्यूरो सर्जन के चिकित्सालय में ड्यूटी ज्वाईन करने से टोंक जिले के लोगों को न्यूरो से संबधित बीमारी का ईलाज आसानी से टोंक में ही मिल सकेगा।