उनियारा।/अशोक कुमार सैनी। गुरुवार को अभिभाषक अलीगढ़ रामपुरा टोंक जिला टोंक के बार पदाधिकारियों के सभी पदों पर निर्विरोध अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया।
राजस्थान द्वारा माननीय उच्च न्यायालय राजस्थान एवं बार काउंसिल राजस्थान द्वारा जारी निर्देशानुसार वन बार वन वोट के तहत आयोजित निर्वाचन कार्यक्रम के अंन्तर्गत गुरुवार को उनियारा अभिभाषक हाल में नाम निर्देशन के दौरान संपूर्ण बार कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई।
निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह गौड़ द्वारा प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक कार्यकारिणी के 5 पदों पर नाम निर्देशन पत्र लिए गए जिसमें सभी पदों पर केवल एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ।
वही इस दौरान नाम निर्देशन आवेदन पत्रों की जांच के बाद संपूर्ण आवेदन सही पाए जाने पर निर्विरोध निर्वाचित करने की घोषणा कर निर्वाचित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का अभिभाषक संघ अलीगढ़ रामपुरा के सदस्यों द्वारा माल्यार्पणकर अभिनंदन करते हुए पूर्व अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार मोरवाल द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही बरकतुल्लाह खान अध्यक्ष निर्वाचित हुए व सचिव पद पर देवेंद्र सिंह हाडा, उपाध्यक्ष पद पर पीताम्बर मीना, कोषाध्यक्ष पद पर देवी शंकर वर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर श्रीमती विजय ज्योति चुनी गई।