टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक की पुरानी टोंक थाना पुलिस ने मादक पदार्थो के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं की पकड़ कर 5 लाख रुपये कीमत का डोडाचूरा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।। जानकारी के अनुसार
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेशानुसार
सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक व राजेश कुमार विद्यार्थी वृत्ताधिकारी वृत्त टोंक के सुपरविजन में लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये अवैध शराब, हथियारो एंव मादक पदार्थ के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है,,अभियान के तहत बृजमोहन कविया पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे गठित पुलिस थाना पुरानी टोंक की टीम ने कार्रवाई की है।।
पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में टोंक से दो संदिग्ध महिलाओं जसविंद्र कौर पत्नी बलविंद्र कौर और दिसू पत्नी विजय कुमार निवासी तलवंडी कंला थाना लधोवाल ज़िला लुधियाना पंजाब को पकड़ा।।
तलाशी पर उनके पास से जिनके पास से कुल 35.480 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला,, जिसकी बाज़ार की अनुमादित कीमत 5 लाख 32 हज़ार 2 सौ रुपए है,,उनके पास से दो मोबाईल व 7000 रूपये नगद भी जप्त है।। दोनो महिलाओ के खिलाफ एन०डी०पी०एस० एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है।।