टोंक। लोक जन शक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना अकबर खान ने नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद बनने पर डा किरोडी लाल मीणा को माला शॉल व साफा बंधवाकर बधाई दी । अकबर खान ने टोंक रेल भूमि अवाप्ति की घोषणा को लेकर सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का दरवाजा खटखटाया अकबर खान से डा किरोडी लाल मीणा नें 15 मिनट की टोंक रेल परियोजना पर चर्चा अकबर खान ने राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा से कहा कि राजे नें मंडावरी के अंदर आपके सामने टोंक रेल भूमि अवाप्ति की घोषणा के लिए कहा था ।
डा किरोड़ी लाल मीणा ने अकबर खान के पूरे दल बल को विश्वास दिलाया हैं बिल्कुल टोंक रेल भूमि अवाप्ति की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री राजे से करूंगा बात टोंक में रेल आना चाहिए और टोंक में रेल जरूर आएगी। इस अवसर पर मौजूद प्रदेश कार्य समिति मेंबर अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान विनोद बैरवा, एनएसयूआई छात्र संघ लीडर तोसीफ अहमद, शहर अध्यक्ष क्यामुद्दीन रंगरेज, जिला उपाध्यक्ष अशोक विशनोई, जिला सचिव बरकत अली रामसहाय चौधरी, प्रदेश कार्य समिति मेंबर प्रभु मेरोठा ,राहुल सिंह चौहान , सीताराम खंगार ,राजेश माली, हरिराम गुर्जर , रामेश्वर जाट , रूप नारायण मीणा , राजेंद्र जैन ,बनवारी लाल बैेरवा , धर्मेश साहू , सीताराम चौधरी , आदि मौजूद थे