टोंक । जिला मुख्यालय सहित जिले भर में मंगलवार को घर-घर दुर्गाष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर घरों में श्रद्धालुओं ने खीर, लापसी का भोग लगाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। जिला मुख्यालय पर अष्टमी के अवसर पर मन्दिरों में श्रृद्धालुओं की भारी रही।
शहर के ऐतिहासिक कंकाली माता मन्दिर में मंगलवार को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई, जहां श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। प्रात: माता की महाआरती में महिला-पुरूष उमड़ पड़े। महाआरती के बाद मंदिर में खीर का प्रसाद वितरण किया गया, जहां माता की प्रसादी के लिए लोगों की भीड़ रही।

इसी प्रकार नेशनल हाई-वे पर बनास नदी किनारे बने माता वैष्णों देवी मंदिर, सवाईमाधोपुर रोड़ स्थित स्वर्ण दुर्गा मंदिर, मशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर, दरबार स्कूल के पास नीलकंठ शिवालय, तेलियान तालाब स्थित गोपाल जी के मंदिर, घंटाघर स्थित सीताराम जी के मंदिर, पुलिस लाईन स्थित संतोषी माता मंदिर,

आरएसी माता मंदिर, नसियां बालाजी सहित शहर के सभी मंदिरों में श्रृद्धालुओं का दर्शनार्थ तांता लगा रहा। अष्टमी के अवसर पर मंदिरों में विशेष सजावट की गई। इस अवसर पर लोगों ने घर-घर कुलदेवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की काम