टोंक। पुलिस थाना पुरानी टोंक क्षैत्र में अवैध शराब बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 324 पव्वे देशी शराब के जप्त किये है। पुरानी टोंक थानाधिकारी उदयवीर सिंह द्वारा टीम गठित कर जिसमें सउनि रामेश्वर, कांनि. हरिशंकर, राजेश कुमार, हनुमान, ब्रिजेश, राजेश, खियाराम, शिवजीलाल एवं चालक परमेश्वर आदि ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए ।
अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान एवं आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर गठित टीम द्वारा सरस डेरी कैप्टन कालोनी के पास अवैध देशी शराब के 324 पव्वे बेचते हुए ।
आरोपी कैलाश पुत्र प्रहलाद गुर्जर (36) निवासी शिवाजी कालोनी अस्तल रोड़ को गिरफ्तार कर अवैध शराब को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध एक्साईज एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।